Ayodhya Liquor Ban : अयोध्या में ८४ कोसी परिक्रमा मार्ग पर मद्यबंदी !

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में ८४ कोसी परिक्रमा मार्ग पर मद्यबंदी की है । राज्य के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने यह घोषणा की । इस मार्ग में आनेवाली सभी ५०० से अधिक दुकानों का स्थानांतरण किया जाएगा ।

क्या है ८४ कोसी परिक्रमा ?

अयोध्या के राजा राम, इनका साम्राज्य ८४ कोस (२५२ किलोमीटर) तक फैला था । इसके लिए ८४ कोसी परिक्रमा की परंपरा अनेक दशकों से है । इस परिक्रमा के मार्ग में उत्तर प्रदेश के ६ जिले आते हैं । बच्चे के जन्म के लिए लोग यह परिक्रमा करते हैं तथा संत और साधक मोक्ष प्राप्ति के लिए परिक्रमा करते हैं । ऐसा माना जाता है कि, ८४ कोसी परिक्रमा करने से मनुष्य ८४ लाख जन्मों से मुक्त होता है और मोक्ष प्राप्त करता है ।