अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में ८४ कोसी परिक्रमा मार्ग पर मद्यबंदी की है । राज्य के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने यह घोषणा की । इस मार्ग में आनेवाली सभी ५०० से अधिक दुकानों का स्थानांतरण किया जाएगा ।
#WATCH | Lucknow: UP Excise and Prohibition Minister Nitin Agarwal says, “It was our decision as per the instructions by CM that we prohibit liqour sale on the 84 Kosi Parikrama Marg. We have shifted the shops alloted there and we have completely prohibitted liqour sale on that… pic.twitter.com/N84znfjBr7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2023
क्या है ८४ कोसी परिक्रमा ?
अयोध्या के राजा राम, इनका साम्राज्य ८४ कोस (२५२ किलोमीटर) तक फैला था । इसके लिए ८४ कोसी परिक्रमा की परंपरा अनेक दशकों से है । इस परिक्रमा के मार्ग में उत्तर प्रदेश के ६ जिले आते हैं । बच्चे के जन्म के लिए लोग यह परिक्रमा करते हैं तथा संत और साधक मोक्ष प्राप्ति के लिए परिक्रमा करते हैं । ऐसा माना जाता है कि, ८४ कोसी परिक्रमा करने से मनुष्य ८४ लाख जन्मों से मुक्त होता है और मोक्ष प्राप्त करता है ।