नई देहली – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा 26 जनवरी, 2024 को भारत के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सहभागी होने से मना करने के उपरांत भारत ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को आमंत्रित किया है । मैक्रॉन भारत का निमंत्रण स्वीकार लिया है । यह छठी बार होगा जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति भारत के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सहभागी होंगे । इस वर्ष फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्य अतिथि के रूप में सहभागी हुए थे । इस प्रदर्शन में भाग लेने वाले वह दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री थे । इसमें भारत की तीनों सेनाओं की ’मार्चिंग’ टुकडी के 269 सैनिकों ने भाग लिया था ।
बताया गया है कि जो बिडेन 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सहभागी नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त हैं ।