म्यांमार के सैन्य शासक और चीनी राष्ट्रपति चिंतित !
बैंकॉक (थाईलैंड) – म्यांमार के विद्रोही गुटों के सामने देश की सेना पीछे हट रही है । वर्तमान में म्यानमार पर सेना का शासन होने से और इसे चीन का भी खुला समर्थन होने से सेना के हो रहे पराभव के कारण चीनी राष्ट्रपति के भी चिंतित होने की बात कही जा रही है । ‘म्यांमार के सैन्य शासक मीन आंग ह्लाइंग इनका पराभव हो रहा है’, ऐसी भी चर्चा है । सशस्त्र विद्रोहियों के गुट ने चीनी सीमा से लगी इसकी महत्वपूर्ण चौकी पर नियंत्रण कर लिया है । शान राज्य के उत्तरी भाग के कोकांग स्व- प्रशासित क्षेत्र की राजधानी लाउक्काइंग टाउनशिप में स्थित यह अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकी है । म्यानमार सेना ने २ वर्ष पूर्व लोकतांत्रिक सरकार का तख्ता पलटकर सत्ता की चाभी हाथ में ली थी ।