नई देहली – देश में कोरोना वायरस का संक्रमण आरंभ हो चुका है । प्रतिदिन कोरोना के नए प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं । चिंता की बात ये है कि केरल के बाद 2 और राज्यों में कोरोना के रोगी मिले हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में 1 और गोवा में 18 नए प्रकरण सामने आए हैं । इसमें कोरोना के नए सब-वेरिएंट ’JN.1’ के प्रकरण भी हैं । इसलिए पुन: कोरोना की लहर आने की आशंका है । देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है तथा इनकी संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है ।
कोरोना के इस नए प्रकार के संदर्भ में जानकारी
- वायरस का प्रकार ’JN.1’ अमेरिका, सिंगापुर तथा चीन में भी पाया गया है ।
- बढ़ते प्रकरणों के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ’वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ कहा है ।
- कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है ।
- लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए ।
केरल को छोड़कर सभी राज्यों में स्थिति सामान्य; लेकिन सतर्क रहना आवश्यक है ! – डॉ. अजित जैन
दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल के वरिष्ठ कोविड अधिकारी डॉ. अजित जैन ने इस संदर्भ में कहा, ’’कोरोना के नए प्रकार को हल्के में नहीं लेना चाहिए । अभी इस ’वेरिएंट’ के लक्षण सौम्य हैं । लेकिन जिस तरह से प्रकरण बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है । विशेष रूप से वृद्ध रोगी तथा जिन्हें पहले से गंभीर रोग है, उनका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए । यह देखना होगा कि यह ’वेरिएंट’ समाज में फैला है अथवा नहीं । यदि ऐसा हुआ है तो आने वाले सप्ताह में कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ानी होगी. वर्तमान में कोरोना के आंकड़ों को देखें तो केरल को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में स्थिति सामान्य है । इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है ।