डोनाल्ड ट्रम्प की घोषणा !
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्राध्यक्ष एवं राष्ट्राध्यक्षपद के चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में प्रयासरत डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है, ‘यदि मैं पुनः राष्ट्राध्यक्ष हुआ, तो पुनः एक बार जिहादी देशों पर प्रतिबंध लगाऊंगा एवं उनका अमेरिका जाना भी प्रतिबंधित किया जाएगा ।’
ट्रम्प ने आगे कहा कि राष्ट्राध्यक्ष होने के उपरांत मैं अवैध पद्धति से आनेवाले लोगों की वैचारिक जांच करूंगा । यदि वे अमेरिका-द्वेषी, इजरायल को नष्ट करने का विचार रखते होंगे, जिहादियों के प्रति उनको सहानुभूति लगती होगी, तो उनको अमेरिका में आने नहीं दूंगा । हमें ऐसे लोगों की आवश्यकता नहीं है ।
राष्ट्राध्यक्ष रहते हुए ट्रम्प ने कुछ इस्लामी एवं अन्य देशों के नागरिकों के अमेरिका जाने पर लगाया था प्रतिबंध !
डोनाल्ड ट्रम्प जब राष्ट्राध्यक्ष थे, तब वर्ष २०१७ में लिबिया, इरान, सोमालिया, सीरिया, यमन एवं सभी मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था । इसके अतिरिक्त उत्तर कोरिया, वेनेजुएला, म्यानमार, किर्गिस्तान, नाइजीरिया, तंजानिया तथा सुदान के नागरिकों को भी प्रतिबंधित किया था । परंतु जो बाइडेन की सरकार आने के उपरांत ये प्रतिबंध हटा दिए गए ।