ज्ञानवापी सर्वेक्षण की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में वाराणसी जिला न्यायालय में प्रस्तुत !

रिपोर्ट सार्वजनिक करने की हिन्दू पक्ष की मांग, तो मुसलमान पक्ष का विरोध !

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – भारतीय पुरातत्व विभाग ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में वाराणसी के जिला न्यायालय में प्रस्तुत कर दी है । रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन सहित सभी पक्षकार न्यायालय में उपस्थित थे । मुसलमान पक्ष ने यह रिपोर्ट सार्वजनिक न करने की मांग की, जिसका विरोध हिन्दू पक्ष ने किया । यह रिपोर्ट लगभग १ हजार ५०० पन्नों की बताई जा रही है । इसके पहले ही मुस्लिम पक्ष की ओर से याचिका प्रस्तुत कर मांग की गई थी कि यह रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में ही न्यायालय में प्रस्तुत हो ।

(सौजन्य : News18 UP Uttarakhand) 

३० नवंबर को ज्ञानवापी सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए पुरातत्व विभाग ने ३ सप्ताह का समय मांगा था, पर न्यायालय ने १० दिन का समय दिया । इसके पश्चात पुनः समय बढाने की मांग हुई । अंततः यह रिपोर्ट १८ दिसंबर को न्यायालय में प्रस्तुत हो गई । न्यायालय के आदेश पर ज्ञानवापी के सर्वेक्षण का कार्य १०० दिनों में संपन्न हो गया । सर्वेक्षण स्थल पर हिन्दू और मुसलमान दोनों पक्षों के प्रतिनिधि उपस्थित थे । सर्वेक्षण की वीडियोग्राफी भी हुई है ।