पाकिस्तान व्याप्त कश्मीर को ‘आजाद कश्मीर’ कहना बंद करें !

  • केरल के राज्यपाल अरिफ महंमद खान ने कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को लगाई फटकार !

  • कम्युनिस्ट नेता देश की एकता और अखंडता को संकट में डाल रहे हैं, ऐसा आरोप भी लगाया !

केरल के राज्यपाल अरिफ महंमद खान

थिरूवनंतपुरम् (केरल) – कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को पाकिस्तान व्याप्त कश्मीर को ‘आजाद कश्मीर’ कहना बंद करना होगा । वे पृथकतावाद तथा प्रादेशिकतावाद को सुलगाने का प्रयत्न न करें । इस कृत्य से देश की एकता तथा अखंडता को संकट में डाला जा रहा है । इसलिए यह कृत्य राज्य के संविधान के विरुद्ध है, ऐसी टिप्पणी केरल के राज्यपाल अरिफ महंमद खान ने की । केरल में साम्यवादियों द्वारा चलाई जा रही लेफ्ट डेमोक्रॅटिक फ्रंट पार्टी के विधायक के.टी. जलील ने फेसबुक पर पाकिस्तान व्याप्त कश्मीर का वर्णन ‘आजाद कश्मीर’ ऐसा किया था; परंतु कुछ समय पश्चात उन्होंने यह पोस्ट हटाई थी । रा.स्व. संघ के स्थानीय नेता ने इसके विरुद्ध परिवाद लिखवाया था । इसके उपरांत के.टी. जलील पर अपराध प्रविष्ट किया गया ।

संपादकीय भूमिका 

साम्यवादी नेता सदैव पृथकतावाद का पोषण करते हैं, यह आज तक का इतिहास है । इसलिए देश की सुरक्षा के लिए साम्यवाद को सीमापार करना आवश्यक है !