शताब्दी एक्स्प्रेस में स्वतंत्रता सेनानियों का छायाचित्र और जानकारी लगाकर किया जा रहा है सम्मान !

यात्री कर रहे हैं रेलवे की प्रशंसा 

न‌ई देहली – कोलकाता से छूटने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के डिब्बों में खिड़कियों के बाजू में स्वतंत्रता सेनानियों के छायाचित्र लगाए गए हैं तथा उनके बाजू में उनसे संबंधित जानकारी दी गई है । इससे यात्रियों को अपने स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित जानकारी सहजता से मिल रही है । इन रेल डिब्बों में लगे वीर सावरकर, योगी अरविंद, खुदीराम बोस, मैडम कामा, सरदार पटेल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आदि जननायकों के छायाचित्र यात्रियों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं । केंद्र सरकार के इस उपक्रम से रेल यात्रियों समेत उनके छोटे बच्चों के भी ज्ञान में वृद्धि हो रही है । स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव काल में आरंभ इस उपक्रम की सब लोग भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं ।

संपादकीय भूमिका

सरकार यह कार्य केवल शताब्दी एक्सप्रेस तक सीमित न रख, दूसरी रेलगाड़ियों समेत सार्वजनिक स्थानों पर भी करेगी, तो अधिकाधिक भारतीयों में राष्ट्रभक्ति का संचार होने में सहायता मिलेगी !