मेरी हत्या के उपरांत भी खलिस्तान की मांग पर कोई परिणाम नहीं होगा ! – गुरपतवंत सिंह पन्नू

गुरपतवंत सिंह पन्नू का अहंयुक्त वक्तव्य !

गुरपतवंत सिंह पन्नू

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – अमेरिका ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ नामक खलिस्तानी आतंकवादी संगठन का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या का कथित षड्यंत्र रचने के प्रकरण में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को बंदी बनाया है । इसपर पन्नू ने कहा कि यह कार्यवाही निखिल गुप्ता के विरुद्ध नहीं, किंतु भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध की जा रही है । ‘मोदी मुझे आतंकवादी कहेंगे, तो पूरा विश्व मुझपर गोलियां बरसाएगा’, ऐसा भारत को लगता था । मेरी हत्या करने पर भी खलिस्तान की मांग पर परिणाम नहीं होगा । ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के समाचार के अनुसार आतंकवादी पन्नू ने कहा कि मैं निखिल गुप्ता अथवा भारतीय अधिकारियों को नहीं पहचानता । मुझे मृत्यु का कोई भय नहीं है । हम अमेरिका में रहते हैं । यह शूरों की तथा स्वतंत्र लोगों की भूमि है ।

दोषियों का दायित्व निश्चित होना चाहिए ! – अमेरिका

जॉन किर्बी

अमेरिका की सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने निखिल गुप्ता प्रकरण के उपरांत अमेरिका-भारत संबंधों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की । जॉन किर्बी ने कहा कि भारत अमेरिका का नीति संबंधी साझेदार है । आगे चलकर भी हम भारत के साथ नीति संबंधी साझेदारी में सुधार लाने तथा उसे अधिक सशक्त करने के लिए काम करते रहेंगे । इसी समय हत्या के षड्यंत्र का प्रकरण हमने गंभीरतासे लिया है । भारत ने भी इसे गंभीरता से लेकर जांच आरंभ की है । इसका हमें संतोष है । हमारी भूमिका स्पष्ट है कि इस अपराध में जो दोषी हैं, उनका दायित्व निश्चित किया जाना चाहिए ।