पाकिस्तान के भूतपूर्व क्रिकेट खिलाडी मियांदाद का हास्यास्पद वक्तव्य !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारत में जो कुछ हो रहा है और जिस प्रकार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तम कार्य किया है, वह उनके लिए अच्छा है, हमारे लिए नहीं । मैं और आगे जाकर कहता हूं कि एक मस्जिद का मंदिर में रुपांतर हुआ है । मेरा विश्वास है कि जो कोई उस मंदिर में जाएगा, वह मुसलमान बनकर बाहर आएगा; क्योंकि हमारी जडें सदैव वहां रहनेवाली हैं । जहां हमारे ज्येष्ठों ने इस्लाम का प्रसार किया है, वहां आपने देखा ही होगा कि वहां से इस्लामियत जन्म लेती है; परंतु लोग समझ नहीं पाएंगे । मुझे विश्वास है कि वहां से मुसलमान बाहर आएंगे । अयोध्या के श्रीराम मंदिर के संदर्भ में पाकिस्तान के भूतपूर्व क्रिकेट खिलाडी जावेद मियांदाद ने यह वक्तव्य पहले दिया था । इसीका पुराना वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ है । मियांदाद ने ८ अगस्त २०२० को श्रीराम मंदिर के निर्माण के संदर्भ में यह वीडियो प्रसारित किया था ।
Former Captain of the Pakistan Cricket Team, Javed Miandad, claims all Hindus who visit the Bhavya Ram Mandir in Ayodhya will come out as Muslims pic.twitter.com/VtTY4TPyCs
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) November 17, 2023
संपादकीय भूमिकाजहां बाबरी मस्जिद बनाई गई थी, वह श्रीरामजन्मभूमी थी और वहां पहले श्रीराम मंदिर था । इसलिए पीछले ५०० वर्षाें में बाबरी में जो मुसलमान गए थे, वे हिन्दू बनकर ही बाहर आए होंगे । इतना ही नहीं, तो मुसलमानों ने साढेतीन लाख मंदिर गिराकर वहां मस्जिदें बनाई । हिन्दू यदि कहेंगे कि मंदिर मूल हिन्दुओं का होने से वहां जानेवाले सभी मुसलमान हिन्दू ही हुए हैं , तो वह अनुचित नहीं होगा ! |