चीन में एक बार पुनः आरंभ हुई कोरोना जैसी नई महामारी ! 

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से सतर्कता की चेतावनी 

बीजिंग (चीन) – एक बार पुनः कोरोना जैसी महामारी के संकट का दावा किया जा रहा है । विशेष यह है कि इस महामारी का आरंभ भी कोरोना के समान ही चीन से हुआ है । इस पर ध्यान देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्वभर को सतर्क रहने की चेतावनी दी है । जैसे-जैसे इस महामारी का संकट बढ़ रहा है, चीन में विद्यालयों को बंद करने की तैयारी की जा रही है ।

(सौजन्य : Aaj Tak) 

१. यह महामारी मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित कर रही है । इस रोग के लक्षण निमोनिया के समान होते हैं; लेकिन इसका अभी भी निदान नहीं हो पाया है क्योंकि इसके कुछ लक्षण निमोनिया से भिन्न हैं। इस बीमारी से संक्रमित बच्चों के फेफड़ों में सूजन आ जाती है । इसके साथ ही उन्हें ज्वर तथा खांसी हो जाती है एवं श्वास लेने में कठिनाई होती है ।

२.  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से इस संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है । इसमें इस बीमारी से संक्रमित लोगों की उचित निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं ।