Acharya Pramod Krishnam on Congress : कांग्रेस के कुछ नेता श्रीराममंदिर एवं श्रीराम का तिरस्कार करते हैं !

कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् द्वारा घर को उपहार  !

कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम्

नई देहली – ‘‘हमारे पक्ष में अनेक नेता हैं, जो केवल श्रीराममंदिर ही नहीं, अपितु श्रीराम का भी तिरस्कार करते हैं । केवल हिन्दुत्व का ही नहीं, अपितु हिन्दू शब्द का तिरस्कार करते हैं । हिन्दू धर्मगुरुओं का अनादर करते हैं’’, इन शब्दों में उनके ही पक्ष के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने उपहार दिया है ।

आचार्य कृष्णम् आगे बोले, ‘‘जो राम का तिरस्कार करते हैं, वे हिन्दू हो ही नहीं सकते । श्रीराममंदिर का बहुत विरोध हुआ और यह विरोध हम सभी ने देखा है । इसलिए करोडों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं । इससे हमें ध्यान में आया है कि किसकी भागवान श्रीराम पर श्रद्धा है और कौन श्रीराम का तिरस्कार कर रहा है ? मैं भले ही कांग्रेस पक्ष का भाग हूं, परंतु उसका अर्थ यह नहीं है कि मैं सत्य को सत्य और असत्य को असत्य नहीं कह सकता !’’

संपादकीय भूमिका 

ऐसे तिरस्कारी नेताओं को कांग्रेस पक्ष से निकाल क्यों नहीं देते ? हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करनेवाले ऐसे नेताओं को पक्ष में रखकर कांग्रेस हिन्दुओं का अपमान ही कर रही है, यह ध्यान में रखें !