खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू की धमकी के उपरांत टोरंटो (कैनडा) विमानतल पर १० लोगों की पूछताछ !

खालिस्तानी संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू

ओटावा (कैनडा) – ‘सिख फॉर जस्टिस’ इस प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकीभरा एक वीडियो प्रसारित किया था कि ‘१९ नवंबर को एयर इंडिया के विमानों को जागतिक स्तर पर लक्ष्य किया जाएगा और उन्हें उडान भरने नहीं दी जाएगी !’ इसमें उसने १९ नवंबर को देहली का इंदिरा गांधी विमानतल बंद करने की धमकी भी दी थी । उसने कहा ‘१९ नवंबर ही वह दिन था, जब क्रिकेट विश्वचषक स्पर्धा का अंतिम सामना होनेवाला है !’ इस पार्श्‍वभूमि पर कैनडा में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी है । इस धमकी के संदर्भ में भारत ने कैनडा से चर्चा की है । इसके उपरांत १० नवंबर को कैनडा के टोरंटो विमानतल पर लगभग १० लोगों की कडी पूछताछ की गई और उन्हें सीधे विमान में चढने से रोका गया । इस छानबीन में क्या निष्पन्न हुआ, इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है । ये सभी कैनडा से एयर इंडिया के विमान से जानेवाले थे ।