१४ नवम्बर को मंदिरों में गौ पूजा करें ! – धर्मादाय विभाग, कर्नाटक

बेंगलुरु (कर्नाटक) – राज्य के धर्मादाय विभाग ने उसके अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों को दीपावली के अवसर पर, १४ नवम्बर को गौ पूजा करने का आदेश दिया है । इस दिन गाय को स्नान कराकर मंदिर में लाने तथा उसकी पूजा करने का सुझाव दिया गया है । गाय को हल्दी, कुंकुम, गुलाब के फूलों से सजाने के साथ ही उसे मीठे पदार्थ खिलाने की भी बात की गई है । शाम ५:३० से ६:३० बजे इस समय के बीच गोपूजा करने का सुझाव दिया गया है ।

धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का अभिन्न अंग ‘गाय’ के महत्व तथा उसके संरक्षण हेतु जनजागृति करने के लिए मंदिरों में गौ पूजा का आयोजन किया गया है, ऐसा धर्मादाय विभाग ने स्पष्ट किया है ।

संपादकीय भूमिका 

गौ पूजा करने का आदेश देने वाली कर्नाटक की कांग्रेस सरकार गौ हत्या न हो, इस ओर भी उतना ही ध्यान दे !