यहूदी बच्चों की हत्याओं पर विश्व मौन है ! – इजराइल

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – द्वितीय विश्व युद्ध के समय जब नाजियों ने यहूदी बच्चों की हत्याएं कीं , तब पूरा विश्व मौन था और आज, जब इजरायल में हमास द्वारा यहूदी बच्चों को मार दिया जाता है, तो विश्व पुन: चुप है; संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा, किन्तु आप जब मेरी ओर देखेंगे तो आप अपनी स्वयं की चुप्पी पर लज्जित अनुभव करेंगे । संयुक्त राष्ट्र में गाजा पर इजरायली आक्रमण का विरोध करते हुए और संघर्ष विराम का आह्वान करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। एर्दान उसकी आलोचना करते हुए बोल रहे थे।

एर्दान ने अपने भाषण में ये सूत्र प्रस्तुत किये !

हमास वर्तमान काल के नाजी हैं !

हमास वर्तमान काल का नाजी है। हमास अमानवीय हिंसाचार कर रहा है और यहूदियों को समाप्त करना चाहता है। हमास समस्या का समाधान नहीं करना चाहता। उन्हें चर्चा में कोई रुचि नहीं है। हमास का मुखिया इस्माइल हानिया हिटलर नहीं हैं। लोगों की हत्या के लिए हानिया नहीं, ईरान के नेता अयातुल्ला खामेनेई उत्तरदायी हैं। खामनेई अखंड विश्व पर शासन करना चाहता है। वह इस क्षेत्र और अन्य स्थानों पर धर्मांध कट्टरपंथी शिया समाज का साम्राज्य खडा करना चाहता है। खामेनेई का शासन वर्तमान काल का नाजियों का शासन है। उसकी सेना में हमास, इस्लामिक जिहाद, हिजबुल्लाह, हूती जैसे जिहादी संगठन सम्मिलित हैं। वे इजरायल, अमेरिका और ब्रिटेन के विनाश के नारे लगाते हैं।

संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी के कारण ही शत्रूओऺ को मनोबल मिलता है !

संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी से के कारण ही शत्रूओऺ का मनोबल बढ रहा है । संयुक्त राष्ट्र महासभा में उस प्रस्ताव की सराहना की गई, जिसमें हमारी रक्षा के लिए हम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है । संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने कहा, ”गाजा पर आक्रमण नाजियों द्वारा किए गए नरसंहार के समान है।” इससे शत्रु को ध्यान में आ गया कि भले ही हमास यहूदी बच्चों को मार डाले, किन्तु विश्व चुपचाप ही रहेगा । यही कारण है कि उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।’

हम हमास को कुचल देंगे!

संयुक्त राष्ट्र भले ही चुप रहे, इजराइल अपनी रक्षा करना जारी रखेगा। इस्राएल के लोगों को तोडा नहीं जा सकता, वे अपनी मातृभूमि छोडकर कहीं नहीं जायेंगे। हम हमास को कुचल देंगे और बंधकों को छुडाकर घर लाएंगे।’

संयुक्त राष्ट्र ने गत ८० वर्षों में कुछ नहीं सीखा !

संयुक्त राष्ट्र में बोलते समय गिलाद एर्दान ने अपने परिधान पर पीले रंग के तारे का बिल्ला पहना था। उस पर अंग्रेजी में ‘नेवर अगेन’ ( पुन: कभी नहीं) लिखा हुआ था। “जब तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद हमास के जघन्य आक्रमणों की की निंदा नहीं करती, मैं यह बिल्ला धारण किए रहूंगा ।” यहां उपस्थित सभी लोग यह भूल गए हैं कि संयुक्त राष्ट्र की स्थापना क्यों की गई थी ? उन्होंने पिछले ८० वर्षों में कुछ नहीं सीखा है।

संपादकीय भूमिका

इजरायल ने की संयुक्त राष्ट्र के दोगलेपन की भर्त्सना !