हमास का आक्रमण, प्रधानमंत्री नेतान्याहू की असफलता का आरोप

हमास ने प्रसारित किया बंधक इजरायली महिलाओं का वीडियो !

बंधक इजरायली महिलाए

तेल अविव (इजरायल) – ‘आपको हम सभी को मुक्त करवाना चाहिए था । आप उसके लिए वचनबद्ध हैं; परंतु हम तो आपकी राजकीय, सुरक्षा, सैनिकी एवं राजनैतिक असफलता सहन कर रहे हैं । हमास के प्राणघातक आक्रमण में इजरायली नागरिकों की सुरक्षा और उन्हें अपने देश लाने में नेतान्याहू असफल हुए हैं’, ऐसी इजरायल पर टिप्पणी करनेवाली बंधक इजरायलियों का एक वीडियो हमास ने प्रसारित किया है । इसके अतिरिक्त उन्होंने फिलीस्तीनी बंदीवानों के बदले में बंधकों की मुक्तता करने के लिए करार करने की मांग भी की है । इस वीडियो में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने इसे ‘अमानुष मनोवैज्ञानिक प्रचार’ संबोधित किया है ।

हमास द्वारा प्रसारित किए हुए वीडियो में ३ बंधक महिलाएं बोलते हुए दिखाई दे रही हैं । वे ७ अक्टूबर से हमास के कैद में हैं । इन महिलाओं के नाम हैं – ट्रुपानोब, डेनिएल अलोनी एवं रिमोन किर्ष्ट ! वे एक बंद कक्ष में कुर्सी पर बैठी हैं । यह वीडियो सामने आते ही बेंजामिन नेतान्याहू एक निवेदन में बोले, ‘बंधकों को अपने देश लाएंगे । हमास द्वारा अपहरण किए गए इजरायली नागरिकों के प्रति हमारी संवेदना है । हम सभी बंधकों और लापता लोगों को घर लाने का प्रयत्न कर रहे हैं ।’

इजरायल-हमास युद्ध के ३१ अक्टूबर की क्षणिकाएं 

  • हमास शरण आए अथवा मरे  ! – इजरायल की चेतावनी
  • हमास के दूसरे क्रमांक का कमांडर नसीब अबू मारा गया । अब तक हमास के १५ कमांडर मारे जा चुके हैं ।
  • इजरायल ने हमास का ड्रोन गिराया ।
  • इजरायल के आक्रमण में गाजा में अब तक ८ सहस्र ३०० से अधिक लोग मारे गए और २० सहस्र लोग हुए घायल
  • गाजा में अब तक २८ सहस्र घर उद्ध्वस्त  
  • गाजा में २ लाख ४० सहस्र लोग विस्थापित