Youth should work for 70 hours : भारतीय युवकों को सप्ताह में ७० घंटे काम करना चाहिए !

‘इंफोसिस’ कंपनी के संस्थापक नारायण मूर्ति की सलाह !

नई देहली – भारतीय युवकों को सप्ताह में कम से कम ७० घंटे काम करना चाहिए, ऐसी सलाह ‘इंफोसिस’ नामक विश्वप्रसिद्ध भारतीय कंपनी के संस्थापक नारायण मूर्ति ने दी है अर्थात् उनका कहना है कि प्रतिदिन 10 घंटे काम करना चाहिए। दूसरे विश्वयुद्ध के संदर्भ में मूर्ति ने कहा कि, दूसरे विश्वयुद्ध के समय जर्मन नागरिकों ने अनेक घंटे काम किया । भारतीय युवकों को भी इसी प्रकार से काम करने की आवश्यकता है । काम में देर न करते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए ।

(सौजन्य : moneycontrol) 

मूर्ति के बताए अनुसार सप्ताह में ५ दिन काम करने वालों को प्रतिदिन १४ घंटे काम करना चाहिए तथा ६ दिन काम करने वालों को प्रतिदिन १२ घंटे काम करना चाहिए ।

मूर्ति जैसी सलाह अनेक प्रसिद्ध उद्योगपतियों ने समय-समय पर दी है । विश्वप्रसिद्ध उद्योगपतियों द्वारा दी गई सलाह निम्न है :

१. ‘ओला’ कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल : कोरोना महामारी के उपरांत अर्थव्यवस्था का पुनर्जीवन करने के लिए भारतीय युवकों को प्रत्येक सप्ताह ६० घंटे काम करना चाहिए ।

२. ‘अलीबाबा’ इस चीन की कंपनी के संस्थापक जैक मा : मेरे कंपनी के कर्मचारियों को दिन में १२ घंटे काम करना चाहिए । प्रातः ९ से रात्रि ९ तक जो काम करेगा, उन्हें अधिक परिश्रम करने का पुरस्कार मिलेगा । कोई नया व्यवसाय चालू करना हो, तो प्रतिदिन १२ घंटे काम करने की तैयारी होनी चाहिए ।

३. ‘स्पेस एक्स’ और ‘एक्स’ (पहले का ट्विटर) कंपनी के मालिक इलॉन मस्क : वर्ष २०२२ में ट्विटर कंपनी को खरीदते समय मस्क ने अपने कर्मचारियों को कहा था, “कर्मचारियों को सप्ताह में १०० घंटे से अधिक काम करना चाहिए ।”

. ‘बाॅम्बे शेविंग कंपनी’, इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांतनु देशपांडे : महाविद्यालय से शिक्षा लेकर निकलने वाले युवकों को दिन में १८ घंटे काम करना चाहिए । आप मजा करें, अच्छा खाएं-पिएं ; लेकिन दिन में १८ घंटे काम करें । युवकों को अपने व्यावसायिक जीवन के प्रारंभ के ५ वर्ष तो १८ घंटे काम करना चाहिए ।

संपादकीय भूमिका

भारत का उत्कर्ष साध्य करना हो, उसे बलशाली देश बनाना हो, तो भारत की केवल युवा पीढी ही नहीं बल्कि सभी आयु के नागरिकों को अत्यधिक परिश्रम करना आवश्यक है । इस कारण मूर्ति द्वारा दी हुई सलाह सभी के लिए और उससे भी अधिक युवकों के लिए मूल्यवान है !