कतर में ८ भारतीय नागरिकों को जासूसी के आरोप में फांसी का दंड !
दोहा (कतर) – कतर में अल दहरा कंपनी के ८ भारतीय कर्मचारियों को स्थानीय न्यायालय ने फांसी का दंड सुनाया है । यह भारतीय कर्मचारी भारत की नौदल सेना के पूर्व सैनिक हैं । उनके ऊपर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप था । इनके नाम हैं (सर्व निवृत्त) कैपटन नवतेज सिंह गिल, कैपटन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैपटन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदू तिवारी, कमांडर सुगुणकर पाकला, कमांडर संजीव गुप्ता तथा नाविक रागेश । इस दंड के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फांसी के दंड के निर्णय से हमें बड़ा धक्का लगा है। हम विस्तृत निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं । हम इन भारतीयों के परिवार के सदस्यों तथा कानूनी दल के संपर्क में हैं । हम सभी कानूनी पर्यायों की जांच कर रहे हैं । हम इस प्रकरण में सभी कानूनी सहायता देते रहेंगे ।
(सौजन्य : Zee News)
जिन भारतीयों को दंड मिला है उनपर इटली से पनडुब्बी विक्रय करने की कतर की गुप्त योजना की जानकारी इजरायल को देने का आरोप था । इस प्रकरण में एक निजी सुरक्षा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कतर के अंतरराष्ट्रीय सेना कारवाई के प्रमुख को भी बंदी बनाया गया था ।