इंफाल (मणिपुर) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मणिपुर पुलिस की सहायता से मोहम्मद इस्लाउद्दीन खान को बंदी बनाया है । वह २१ जून, २०२३ के दिन मणिपुर के विष्णुपूर जिले के क्वाक्टा भाग में एक चार पहिया वाहन में हुए बम विस्फोट में सहभागी था । वह इस प्रकरण में मुख्य सूत्रधार है । इस प्रकरण में इसके पहले नूर हुसैन को बंदी बनाया गया है । इस विस्फोट में ३ लोग घायल हुए थे और कुछ घरों और पुल की हानि हुई थी ।
The National Investigation Agency (NIA) today arrested Md Islauddin Khan, in coordination with the Manipur Police, in connection with the case of a bomb blast in a vehicle on June 21 this year in the Kwakta area in Manipur's Bishnupur district. The case was initially registered… pic.twitter.com/kNquBq66ao
— ANI (@ANI) October 19, 2023
संपादकीय भूमिकामणिपुर में ईसाई और हिन्दू समाज के मध्य हिंसा के दौरान जिहादी मुसलमान इसका गलत लाभ उठा रहे हैं क्या , इसका पता लगाना चाहिए ! |