मुंबई, १९ अक्टूबर (संवाददाता) – पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र तथा पूरे देश में धर्मांध मुसलमानों की ओर से हिन्दू युवतियों को लव जिहाद के मायावी जाल में फंसाने की घटनाएं बढ रही हैं । इसे ध्यान में रखते हुए हिन्दुत्वनिष्ठों से आवाहन किया जा रहा है कि, ‘नवरात्रोत्सव के स्थान पर गरबा खेलने के लिए मुसलमानों को प्रवेश न दें ।’ परंतु दूसरी ओर मुंबई के कुछ नवरात्रोत्सवों में मुसलमानों द्वारा दान के स्वरूप में बहुत धन अर्पण किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं ।
१. दादर में एक स्थानीय नवरात्रोत्सव मंडल में अर्पणदाताओं की सूची लगाई गई थी । इन अर्पणदाताओं में सर्वाधिक दान १० सहस्र रुपए किसी एक मुसलमान व्यक्ति ने दिया था ।
२. इसकी तुलना में अन्य हिन्दू अर्पणदाताओं का दान बहुत ही अत्यल्प था । मुंबई में अन्यत्र भी कुछ नवरात्रोत्सव मंडलों को मुसलमान व्यक्तियों द्वारा बहुत धन दान किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं ।
संपादकीय भूमिका‘किसी उत्सव में श्रद्धा की भावना से दान देना, हिन्दुओं से अच्छे संबंध प्रस्थापित होने के लिए हो रहा है अथवा इसके पीछे कोई षड्यंत्र है ?’ इसकी जांच आवश्यक ! |