ISRO : ‘विक्रम’ आनंदपूर्वक निद्रा में गया, अब मंगल एवं शुक्र में जाने की योजना ! – एस. सोमनाथ, इसरो

इसरो के प्रमुख एस. सोमनाथ ने दी जानकारी

एस. सोमनाथ

बेंगळुरू (कर्नाटक) – भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की ९२ वीं जयंती के उपलक्ष्य में रामेश्वरम में आयोजित एक कार्यक्रम में इसरो के प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने कहा, ‘विक्रम’ने (विक्रम लैंडर ने) अच्छा काम किया है और अब वह चंद्र पर आनंद से निद्रा में चला गया है । भविष्य में यदि उसे लगा कि उठना चाहिए, तो वह निद्रा से उठेगा ही; परंतु उसके लिए हमें प्रतीक्षा करनी होगी । उसके साथ संपर्क प्रस्थापित करने के प्रयत्न जारी रहेंगे । चंद्रयान मुहिम के समय ‘विक्रम लैंडर’ने १४ दिन चंद्र के पृष्ठभाग पर महत्त्वपूर्ण जानकारी एकत्र की । तदुपरांत १४ दिनों में वहां रात आरंभ होने से वह ‘स्लीप मोड’में गया । इसका संदर्भ देते हुए डॉ. सोमनाथ ने उपरोक्त वक्तव्य किए ।

(सौजन्य : ANI News) 

इसरो के भविष्य में अंतराल शोधन के अभियान के विषय में जानकारी देते हुए सोमनाथ बोले, ‘‘अनेक शोध अभियान करने का हमारा प्रयत्न है । पुन: कभी चंद्र पर जाने का हमारा मानस होने के साथ ही हमारी योजना मंगल एवं शुक्र ग्रहों पर भी जाने की है । । पृथ्वी के हवामान की पट्टी के निकट तापमान और हवामान का अध्ययन करने का नियोजन भी शुरू है ।

आज से लगभग पौने दो महिने पूर्व अर्थात २३ अगस्त को ‘विक्रम’ लैंडर ने (अवतरकाने) चंद्र के पृष्ठभाग पर सफलतापूर्वक ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ की थी । यह सफल कामगिरी करनेवाला भारत चौथा देश है ।