श्रीरामजन्‍म भूमि ५०० वर्षों के उपरांत वापस ली जा सकती है तो पाकिस्‍तान से सिंध क्‍यों नहीं ? – योगी आदित्‍यनाथ

लक्ष्मणपुरी – उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि हमें अपनी विरासत का सम्मान करना चाहिए । अपनी विरासत से ही हम अपनी तथा अपने समाज की प्रगति कर सकते हैं । हम कितने भी आधुनिक हो गए, तो भी हमारी विरासत हमसे कभी भी पृथक नहीं हो सकती । जिन्‍होंने स्‍वयं को विरासत से दूर रखा, उनका अध:पतन हो गया, ऐसा वक्‍तव्‍य उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया । ‘सिंधि कौन्‍सिल ऑफ इंडिया’ द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सिंधि अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्‍होंने यह वक्‍तव्‍य किया । उन्‍होंने आगे कहा कि अयोध्‍या में श्रीरामजन्‍म भूमि ५०० वर्षों के उपरांत पुन: वापस ले सकते हैं, तो कोई कारण नहीं कि हम पाकिस्‍तान से सिंध वापस नहीं ले सकते हैं ।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि केवल एक व्‍यक्‍ति के हठ के कारण देश को विभाजन की दुर्घटना को झेलना पडा । देश के विभाजन के कारण लाखों लोगों की हत्‍या हुई । भारत का बडा भूभाग पाकिस्‍तान के रूप में चला गया । सिंधि समाज को इसका सर्वाधिक कष्ट सहन करना पडा । सिंधि समाज को आज की पीढी को अपना इतिहास बताना चाहिए  ।