तिरुपति (आंध्र प्रदेश) – यहां ८ जनवरी को रात ९.३० बजे श्री तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मचने से एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा ४० अन्य घायल हो गए । १० जनवरी से आरंभ होकर १० दिनों तक चलने वाले विशेष वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकटों का वितरण चल रहा है । इसके लिए मंदिर समिति ने ९१ टिकट खिड़कियां खोली थीं । घटना के समय यहां ४००० से अधिक श्रद्धालुओं की भीड थी । उस समय भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी । मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना में घायलों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है ।
मंदिर समिति के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टिकट खरीदने के लिए वैकुंठ द्वार पर भीड़ जमा हो गई थी । पुलिस ने श्रद्धालुओं से बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार बनाने को कहा । भीड वैकुंठ द्वार के बाहर से पार्क की ओर दौड़ी । जिसमें एक प्रकार से भगदड मच गई । लोग एक दूसरे पर गिर पड़े । इससे कई लोगों के श्वास रुक गए । मल्लिका नामक महिला की अवसर पर ही मृत्यु हो गई ।
संपादकीय भूमिकामंदिर स्थलों पर लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करना आवश्यक हो गया है ! |