मालदीव से भारतीय सैनिक हटाए जाएंगे !

माल(मालदीव) – मालदीव में हुए चुनाव में चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू राष्ट्रपति चुनकर आए हैं । चुने जाने के उपरांत दिए पहले भाषण में उन्होंने, ‘देश में से विदेशी सेना को हटाया जाएगा; कारण लोगों ने मुझे इसके लिए ही मतदान किया है’, ऐसी घोषणा की है । वर्तमान में मालदीव में भारतीय सेना तैनात है । भारतीय सेना पर लक्ष्य केंद्रित कर उन्होंने यह विधान किया है ।

संपादकीय भूमिका

मालदीव, यह सुरक्षा की दृष्टि से भारत के लिए महत्वपूर्ण देश है । इस कारण वहां चीनी समर्थक राष्ट्रपति चुनकर आना भारत के लिए घातक है । भारत को आगे और सतर्क रहना होगा ।