ट्रुडो अभिव्यक्ति स्वतंत्रता पर रोक लगा रहे हैं ! – मस्क

भारत-कनाडा के मध्य हो रहे विवाद में अब करोडोपति इलॉन मस्क, जस्टिन ट्रुडो पर भडके !

‘एक्स’ के मालिक करोडपति इलॉन मस्क और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो

ओटावा (कनाडा) – ‘स्पेसएक्स’ के संस्थापक एवं अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का समर्थन करनेवाले ‘एक्स’ के मालिक करोडपति इलॉन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की आलोचना की है । उन्होंने कहा ‘‘ट्रुडो अभिव्यक्ति स्वतंत्रता पर रोक लगा रहे हैं ।’’ कनाडा सरकार ने एक आदेश जारी किया है । इसके अंतर्गत सभी ऑनलाईन स्ट्रीमिंग सेवाओं को अधिकृत रूप से सरकार से पंजीकृत करवाना पडेगा । कहा जाता है कि, इस माध्यम से ये सेवाएं नियंत्रित करने का कनाडा सरकार का प्रयास है । इस पर मस्क ने ट्रुडो की आलोचना की है ।

पत्रकार एवं लेखक ग्लेन ग्रीनवाल्ड ने सामाजिक माध्यमों में एक लिखित (पोस्ट) प्रसारित की है । उसमें इलॉन मस्क ने कहा है कि, ट्रुडो कनाडा में बोलने की स्वतंत्रता को नष्ट करना चाहते हैं, जो लज्जाजनक है !

संपादकीय भूमिका 

‘ऑनलाईन स्ट्रीमिंग’ सेवाएं नियंत्रित करने के ट्रुडो के आदेश की मस्क ने की आलोचना !