पाकिस्तान में हुए बमविस्फोटों में भारत का हाथ ! – पाकिस्तान के गृहमंत्री का आरोप

पाकिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुगती

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में २९ सितंबर को हुए २ बमविस्फोटों के प्रकरण में पाकिस्तान ने भारत पर आरोप किया है । पाकिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुगती ने कहा है कि इन विस्फोटों के पीछे भारत की गुप्तचर संस्था ‘रॉ’का हाथ है । इन विस्फोटों में ६५ से भी अधिक लोगों की मृत्यु हुई और भारी संख्या में लोग घायल हुए थे ।

बलुचिस्तान में मस्तुंग में मदिना मस्जिद के निकट हुए विस्फोट के उपरांत कुछ ही घंटों में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हंगू शहर की एक मस्जिद में एक और विस्फोट हुआ था ।

गृहमंत्री बुगती बोले, ‘‘इन बमविस्फोटों में सम्मिलित पाकिस्तानी सेना एवं अन्य सभी संस्थाओं द्वारा ‘जैसे को तैसा’ उत्तर दिया जाएगा ।

 (सौजन्य : News 24)

संपादकीय भूमिका 

पाकिस्तान ने जो बीज बोए, उसी की फसल आई है, ऐसा होते हुए भी भारत पर ऐसे बेबुनियाद आरोप करते हुए पाक को लज्जा भी नहीं आती !