भारत की ऐसी ही परियोजना अभी तक प्रलंबित !
कोलंबो (श्रीलंका) – निर्धन परिवारों के लिए १९ सहस्रों से भी अधिक घर बनाकर देने के लिए श्रीलंका अकटूबर में चीन के साथ समझौता करनेवाला है । बीजिंग में आयोजित ‘बेल्ट अँड रोड इनिशिएटिव्ह’ (बी.आर.आय.) शिखर परिषद के समय यह समझौता होगा । इसमें राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी सम्मिलीत होंगे । यह जानकारी श्रीलंका के नगरविकास एवं गृहनिर्माण मंत्री प्रसन्न रणतुंगा ने दी । चीन इसके माध्यम से श्रीलंका में घुसपैठ करने का प्रयत्न कर रहा है । दूसरी ओर भारत ने भी यहांपर अल्प आय के लोगों के लिए घर बनाने का आश्वासन दिया है; परंतु ये परियोजनाएं अभी तक प्रलंबित हैं । वर्ष २०१० में भारत सरकार द्वारा ३ सहस्र ३३० करोड खर्च कर ५० सहस्र घर बनाने की घोषणा की गई थी । वर्ष २०२२ में श्रीलंका में उत्पन्न वित्तिय संकट के समय चीन ने सरकार, मंदिर, राजनीतिक दल एवं चीन की मित्रतापूर्ण सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से राशन वितरीत किया था तथा २ सहस्र घर बनाने में भी सहायता की थी ।
▶️श्रीलंका में चीन गरीबों के लिए 19 हजार मकान बनाएगा:* BRI सम्मेलन में करेगा समझौता; भारत के लिए ये बड़ी चुनौती!https://t.co/vpRD1WpWBb
— Ravi Agarwal (@RaviAga20228364) September 27, 2023
संपादकीय भूमिका
|