Canada Claims Indias Interference : (और इनकी सुनिए…) ‘भारत हमारे चुनावों में हस्तक्षेप कर सकता है।’ – कनाडा

जस्टिन ट्रूडो के पद छोडने के बाद भी कनाडा की भारत के प्रति अभी भी दुर्भावना है

ओटावा (कनाडा) – खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव के कारण अब कनाडा की खुफिया एजेंसी ने आरोप लगाया है कि भारत और चीन २८ अप्रैल को कनाडा में होने वाले आम चुनावों में हस्तक्षेप कर सकते हैं।

कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा की उप निदेशक वैनेसा लॉयड के अनुसार, चीन कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से कनाडाई चुनाव में हस्तक्षेप करने का प्रयास कर रहा है ,भारत सरकार भी कनाडा के चुनावों में भी हस्तक्षेप करने का मंशा रखती है। भारत में भी यह क्षमता है।

कनाडा में चीन और भारत के राजदूतों ने अभी तक इस आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

संपादकीय भूमिका 

यह आरोप कि भारत को अपने ही चुनावों में हस्तक्षेप करना चाहिए, हास्यास्पद है, जबकि पश्चिमी देश अब तक भारत के अपने चुनावों में हस्तक्षेप करते रहे हैं। यदि भारत ने अपने शत्रु देश में ऐसा कुछ किया होता तो भारतीयों को खुशी होती; लेकिन असलियत में ऐसा कुछ नहीं किया जाता, यही सही है।