नेपाल द्वारा भारत को बिजली बेचने से चीन का शोर !
काठमांडु (नेपाल) – नेपाल प्रतिदिन ६ करोड ७० लाख रुपए की बिजली भारत को बेचता है । इस पर अब चीन ने आपत्ति ली है । नेपाल में चीन के राजदूत चेन सोंग ने कहा कि नेपाल के पास पहले से ही बिजली की कमी है, तो भारत को बिजली बेचने का कोई अर्थ नहीं । भारत की नीतियां नेपाल के हित की नहीं, ऐसा दावा किया । (भारत की नीतियां हमेशा नेपाल के हित में ही रही हैं । नेपाल को भारत से तोडने का दांव नेपाल में चीन के राजदूत कर रहे हैं । यह षड्यंत्र ध्यान में लें ! – संपादक)
*नेपाल ने भारत को बिजली बेची; चीन नाराज:* चीन के राजदूत ने कहा- अपने लिए बिजली कम है, भारत को निर्यात करने का मतलब नहीं https://t.co/u0kZv2lIDz
— MUKESH KUMAR YADAV (@mkynational) September 17, 2023
कुछ दिनों पूर्व ही भारत ने नेपाल से समझौता कर १० सहस्र मेगा वाट बिजली खरीदना चालू किया । नेपाल विद्युत प्राधिकरण का कहना है कि नेपाल शेष बची बिजली भारत को बेच रहा है । नेपाल प्रतिदिन १ करोड यूनिट बिजली भारत को बेचता है ।
संपादकीय भूमिका‘नेपाल को क्या करना है और क्या नहीं करना है, यह बताने का अधिकार चीन को किसने दिया ?,’ ऐसा प्रश्न नेपाल की जनता को चीन से पूछना चाहिए ! |