गत शताब्दी के एक हॉलैंड के भविष्यवक्ता पीटर हर्कोस द्वारा की गई भविष्यवाणी !
नई देहली – गत शताब्दी में हॉलैंड में रहनेवाले प्रख्यात भविष्यवक्ता पीटर हर्कोस ने अनेक भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से कई सत्य भी हुई हैं । उन्होंने भारत के संदर्भ में भी भविष्यवाणियां कीं । ये भविष्यवाणियां सच भी हुई हैं । उन्होंने एक और भविष्यवाणी की है । उन्होंने कहा है कि ‘भारत में मूल सनातन धर्म का डंका बजेगा । भारत अध्यात्म और शांति के माध्यम से विश्वगुरु बनेगा ।’
हर्कोस द्वारा भारत के संदर्भ में की गई भविष्यवाणियां१. भारत से आध्यात्मिकता की एक लहर उठेगी और पूरे विश्व में प्रसारित होगी । २. भारत संपूर्ण विश्व का प्रतिनिधित्व करेगा । भारत विश्व का मार्गदर्शन करेगा । ३. आध्यात्मिक वातावरण भारत में आतंकवाद को समाप्त करने में सहायक होगा । |
पीटर हर्कोस का परिचय
पीटर हर्कोस का जन्म २१ मई १९११ को ड्रोड्रेक्ट, हॉलैंड में हुआ था । अपनी युवावस्था में उन्होंने एक जहाज पर रसोइए के रूप में काम किया । एक दिन वे ५० फुट की ऊंचाई से गिर गए । उनके सिर पर गंभीर चोट लगी । दुर्घटना के उपरांत वे छह दिन तक निश्चेतना अवस्था में रहे । इस दुर्घटना के कारण उनमें अतीन्द्रिय बोध की क्षमता का विकास हुआ । वे व्यक्ति का अतीत बताने लगे और भविष्य में होनेवाली कुछ घटनाओं के बारे में भी भविष्यवाणी करने लगे । हर्काेस ने कई आपराधिक प्रकरणों की जांच में पुलिस की सहायता की । उन्होंने अपने जीवन पर एक पुस्तक लिखी, ‘द साइकिक वर्ल्ड ऑफ पीटर हर्कोस’। हर्कोस की मृत्यु १ जून १९८८ को वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफोर्निया, अमेरिका में हुई ।
संपादकीय भूमिकापीटर हर्कोस भाग्यशाली हैं कि वे आज यहां नहीं हैं, अन्यथा कांग्रेस और प्रगतिशील गुट उन्हें ‘कट्टर हिन्दुत्ववादी’, ‘भगवा आतंकवादी’, ‘अंधभक्त’ आदि कह देता, यही सांप्रत काल की वास्तविकता है ! |