वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – अगले वर्ष २२ जनवरी को अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि पर श्रीराममंदिर का उद्घाटन होने वाला है । इस पृष्ठभूमि पर देश के १२७ पंथों के संत एकत्र आए हैं । अखिल भारतीय संत समिति और अखाडा परिषद नवंबर के पहले सप्ताह से ‘हर मंदिर, राममंदिर’ और ‘संत चले गांव की ओर’ कार्यक्रम प्रारंभ करने वाले हैं ।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले विश्व हिंदू परिषद और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट संपूर्ण देश का वातावरण राममय बनाने की योजना पर काम कर रहा है#RamMandir #BajrangDal https://t.co/CPBvG3nqWy
— Zee News (@ZeeNews) September 11, 2023
जिसमें देश के ४०० जिले के ४९५ महामंडलेश्वरों सहित १ सहस्र से अधिक संत हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों के लगभग ५ लाख गांवों में जाकर विविध कार्यक्रम करने वाले हैं । आयोजकों ने कहा कि, देश के ५५० जिले और ५ लाख गांवों में हिन्दुओं की जनसंख्या अधिक है । हम केवल उन तक पहुंचना चाहते हैं । ग्रामीणों को श्रीराममंदिर के उद्घाटन के दिन देश के सभी ९ लाख मंदिरों का श्रृंगार करने का आवाहन किया जाएगा ।