ब्रिटेन के भारतीय दूतावास पर आक्रमण करनेवाले १९ खालिस्तानियों को पहचान लिया गया है !

जालंधर (पंजाब) – ब्रिटेन के भारतीय दूतावास पर आक्रमण करनेवाले १९ खालिस्तानियों को भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पहचान लिया है । १९ मार्च २०२३ को ४५ खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास पर आक्रमण किया था । अमेरिका के सैन फ्रान्सिस्को के भारतीय दूतावास को लक्ष्य करनेवाले ४ खालिस्तानियों को पहचान लिया गया है । इन सभी खालिस्तानियों पर पारपत्र विभाग (पासपोर्ट विभाग) द्वारा आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है । २ जुलाई २०२३ को सैन फ्रान्सिस्को के भारतीय दूतावास के भवन में ‘सिख फॉर जस्टिस’ नामक प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन के समर्थकों ने प्रवेश कर उसे जला दिया था । कनाडा में मारा गया आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के उपरांत यह कृत्य किया गया था । इस आगजनी में किसी की मृत्यु नहीं हुई है ।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी दल कनाडा जाएगा !

ब्रिटेन एवं अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास पर आक्रमणों की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी के दो दल इन दोनों देशों में गए थे । अब इस एजेंसी का दल कनाडा जानेवाला है । भारतीय दूतावास पर हुए आक्रमण की जांच के लिए यह दल अगले माह कनाडा जाएगा ।