अनेक मदरसों की मान्यता रद्द करने की स्वयं द्वारा मांग !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – पर्याप्त उपस्थिति के अभाव में उत्तर प्रदेश के २४० मदरसों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है । जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने ‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा मंडल’ को ऐसे मदरसों की सूची भेजी है । उनमें से अनेक मदरसा चालू भी नहीं हैं ।
UP: राज्य के 200 से ज्यादा मदरसों की खत्म की जाएगी मान्यता, जानिए क्या है वजह?#UPNews #Madrasa https://t.co/oKdVCWvQNl pic.twitter.com/AGSYXnc89N
— News State UP & UK (@NewsStateHindi) September 12, 2023
अनेक मदरसों में वर्ष २०१६ की ‘मदरसा नियमावली’ के अनुसार अल्प उपस्थिति होने के कारण मदरसों ने अपने कागदपत्र जालस्थल पर प्रसारित नहीं किए हैं । कुछ मदरसों ने तो स्वयं ही ‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा मंडल’ से अपनी मान्यता रद्द करने की मांग की है । राज्य के कुल १६ सहस्र ४५० मदरसा मान्यता प्राप्त हैं । उनमें से ५६० मदरसा अनुदानित हैं । मदरसा शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में प्रत्येक वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या निरंतर घट रही है । इस वर्ष राज्य के कुल मदरसों में से केवल १ लाख ७२ सहस्र आवेदन प्राप्त हुए थे ।
संपादकीय भूमिकाधर्मनिरपेक्ष देश में सरकारी धन से मुस्लिमों को धार्मिक शिक्षा देना देश के बहुसंख्यक हिन्दुओं पर अन्याय, तो संविधान द्वारा जनता को दिए समानता के अधिकार की दुर्दशा है ! तथापि स्वतंत्रता के उपरांत अबतक की सर्व सरकारें केवल मतों के लिए हिन्दुओं पर अन्याय कर मुस्लिमों की चापलूसी कर रही हैं ! यह चित्र परिवर्तित होना आवश्यक है ! |