‘चंद्रयान-३’ जहां उतरा, उस स्थान का नामकरण ‘शिवशक्ति’ !

बेंगळूरु (कर्नाटक) – प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि ‘चंद्रयान-३’ का ‘विक्रम लैंडर’ चंद्रमा पर जिस स्थान पर उतरा है वह स्थान ‘शिवशक्ति’ के नाम से पहचाना जाएगा ।’ अंतरिक्ष अभियान के अंतर्गत  प्रत्यक्ष उतरने के स्थान को (‘टच डाउन पांईंट’ को) नाम देने की वैज्ञानिक परंपरा है ।

यही ध्यान में रखते हुए भारत ने ‘विक्रम लैंडर’ उतरने के स्थान का नाम ‘शिवशक्ति’ रखा है । (२७.८.२०२३)