लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – अयोध्या में ३२ हजार करोड की परियोजना बनाई जा रही है । अयोध्या को विश्व का सबसे बडा धार्मिक पर्यटन केन्द्र बनाने का सरकार का लक्ष्य है । इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ५ सितंबर को देहली में बैठक ली थी । इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अयोध्या के आयुक्त तथा जिलाधिकारी उपस्थित थे ।
राम नगरी अयोध्या को सजाने के लिए 32 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहा है। इसमें राम मंदिर की लागत अलग हैं। इसके पीछे सरकार का टारगेट अयोध्या को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन हब बनाने का है।#UttarPradesh #Ayodhya https://t.co/Fs6h5mygo6 pic.twitter.com/8MNW5h2D3B
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) September 6, 2023
३२० करोड का बनाया जा रहा है विमानतल !
अयोध्या में ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम’ अंतरराष्ट्रीय विमानतल बनाया जा रहा है । इसके लिए ३२० करोड रुपए व्यय किए जाएंगे । २ चरणों में यह विमानतल बनाया जा रहा है । विमान तल से १५ मिनट में श्रीराम मंदिर तक पहुंचा जा सकेगा । वैसे ही अयोध्या में ९ एकड भूमि पर २१९ करोड रुपयों का बस स्थानक निर्माण किया जा रहा है । जो लोग अपने निजी वाहनों से अयोध्या आएंगे, वह जन्मभूमि से एक से डेड कि.मी. पहले वाहनतल में अपने वाहन खडे (पार्क) करेंगे । यहां ई-रिक्शा से मंदिर में जा सकेंगे ।
अयोध्या जंक्शन के लिए व्यय होंगे २३० करोड रुपए !
अयोध्या जंक्शन के लिए (जहां रास्ते अथवा रेल्वे मार्ग एकत्र मिलते हैं ) २३० करोड रुपये व्यय किए जा रहे हैं । नवीन स्थानक भव्य पद्धति से निर्माण किया जाएगा । लगभग १० हजार वर्ग मीटर मेें नई इमारत निर्माण की जा रही है । इसमें १२५ कक्ष, छात्रावास तथा २४ डिब्बों के ३ प्लेटफार्मों का समावेश है । रेलगाड़ी से श्रीराममंदिर तक जाने के लिए ३ मार्ग हैं । रेल्वे द्वारा श्रीराममंदिर तक जाने के लिए ३ मार्ग हैं । काशी से आने पर अयोध्या जंक्शन पर उतरना होगा । लक्ष्मणपुरी से आने पर अयोध्या कैंट तथा गोरखपुर से आने पर रामघाट स्थानक पर उतरना होगा । अयोध्या जंक्शन से राममंदिर केवल ८०० मीटर की दूरी पर है तथा अयोध्या कैंट से ९ कि.मी. तथा रामघाट से ३ कि.मी. के अंतर पर है ।
२० पांचसितारा होटल निर्माण किए जाएंगे !
अयोध्या में २० पांचसितारा होटल निर्माण किए जाएंगे । इसमें ताज होटल के साथ अनेक बडे समूहों का समावेश है । ‘विवांता’ १०० कक्षों का तथा ‘जिंजर’ १२० कक्षों का होटल खोलेंगे । ‘रैडिसन’ तथा ‘ओयो ग्रुप’ भी आलीशान होटल बनाने की तैयारी में हैं ।
प्रतिवर्ष १२ करोड भक्त आएंगे !
श्रीराममंदिर का निर्माण कार्य आरंभ होने के उपरांत अयोध्या में आनेवाले पर्यटक तथा भक्तों की संख्या दुगनी बढ गई है । इसलिए श्रीराममंदिर के निर्माण होने के उपरांत यहां प्रत्येक मास १ करोड अर्थात वर्ष में १२ करोड भक्त आएंगे, ऐसा विश्वास यहां के अधिकारियों ने व्यक्त किया है ।
संपादकीय भूमिकाअयोध्या को केवल धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित न करते हुए यह हिन्दू धर्म की शिक्षा प्राप्त करने का विश्व स्तरीय केन्द्र हो, इसके लिए केन्द्र तथा राज्य सरकार को प्रयास करने चाहिए ! इससे हिन्दू धर्म तथा धार्मिक परंपरा का संरक्षण तथा संवर्धन होगा ! |