नई देहली – अमेरिका की अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था ‘नासा’ ने भारत का ‘चंद्रयान-३’ चंद्रमा पर जिस स्थान पर उतारा गया है, उसके छायाचित्र प्रसारित किए हैं ।
नासा ने कहा है चंद्रयान-३ चंद्रमा की सतह पर २३ अगस्त २०२३ को उतारा गया था । यह स्थान चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव (साऊथ पोल) से ६०० किमी की दूरी पर है । हमारे ‘लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिरटर’ में लगाए गए ‘एल.आर.ओ.’ कैमरा ने ‘चंद्रयान-३’ उतरे हुए क्षेत्र के छायाचित्र खींचे हैं । यह छायाचित्र ‘चंद्रयान-३’ चंद्रमा पर उतरने के ४ दिन उपरांत खींचा गया है । इस छायाचित्र में ‘विक्रम’ लैंडर जिस स्थान पर उतारा गया था, वहां चारों ओर श्वेत रंग दिखाई देता है । लैंडर के इंजन के कारण धूल उडी है ।
(सौजन्य : Hindustan Times)