(और इनकी सुनिए…) ‘देहली में निर्मित फव्वारे शिवलिंग नहीं, अपितु कलाकृति हैं !’ – उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना

नई देहली – उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘देहली में ९ एवं १० सितंबर को होनेवाली जी-२० परिषद की बैठक की पृष्ठभूमि पर निर्माण किए गए फव्वारे शिवलिंग नहीं, अपितु कलाकृति हैं ।’

जी-२० शिखर सम्मेलन बैठक की पृष्ठभूमि पर नगर में सौंदर्यीकरण के एक भाग के रूप में धौला कुआं क्षेत्र में हनुमान चौक पर सडक के किनारे १२ फव्वारे का निर्माण किया गया है ।

भाजपा की नेता चारू प्रज्ञा ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया था कि धौला कुआं में शिवलिंग के आकार में फव्वारे लगाए गए हैं । उस पर आम आदमी पार्टी ने प्रत्यारोप लगाते हुए कहा, ‘ये फव्वारे भाजपा ने ही लगाए हैं ।’

संपादकीय भूमिका

ऐसी कलाकृति शिवलिंग के आकार में होना भी चूक ही है; क्योंकि इससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं । इसके लिए उत्तरदायी लोगों के विरुद्ध सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए !