१०० वर्षों के इतिहास का सबसे भीषण चक्रवाती तूफान !
वॉशिंग्टन – अमेरिका में गतिमान ‘इडालिया’ नामक चक्रवात ने हाहाकार मचा रखा है । इस चक्रवात से ४ राज्यों में भारी मात्रा में विध्वंस हुआ है । इडालिया के कहर के कारण फ्लोरिडा प्रांत में दो लोगों की मृत्यु हुई है । फ्लोरिडा के उपरांत यह तूफान जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना एवं साउथ कैरोलिना की ओर बढा है । जॉर्जिया एवं फ्लोरिडा में अनुमान से साढे चार लाख लोगों के घरों की बिजली चली गई है ।
साइक्लोन 'इडालिया' से अमेरिका के कई राज्यों में तबाही, 900 उड़ानें निरस्त, 100 का सबसे खतरनाक तूफान#IdaliaCyclone #America #FlightsCancelledhttps://t.co/GcVTG0mt3g
— India TV (@indiatvnews) September 1, 2023
‘इडालिया’ चक्रवात के कारण वायुयानों के ९०० उडान रद्द कर दिए गए है । फ्लोरिडा के १०० वर्षों के इतिहास का यह सब से भीषण चक्रवात था । इस चक्रवात की पृष्ठभूमि पर चारों राज्यों में आपात स्थिति लागू की गई है । इससे पूर्व वर्ष १८९६ में फ्लोरिडा में ‘सीडर कीज’ नामक शक्तिशाली एवं विनाशकारी चक्रवात का कहर बरपा था । इसमें ७० लोगों की मृत्यु हुई थी । इसके उपरांत वर्ष २०१६ में ‘हरमाईन’ नामक चक्रवात आया था ।