Israel PM Netanyahu On HAMAS : हमास नष्ट होने तक हम शांत नहीं बैठेंगे ! – इजराइल के प्रधानमंत्री नेतान्याहू

इजराइल के नए आक्रमण में ४०० से अधिक लोगों की मृत्यु

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतान्याहू

तेल अविव (इजराइल) – इजराइल लडेगा तथा जितेगा । हमास ने जमानत में रखे हमारे लोगों को हम वापस लाएंगे । हमास ने हमारे नगरों पर आक्रमण किया, हमारे लोगों को मारा, हमारे महिलाओं पर अत्याचार किए तथा हमारे प्रियजनों का अपहरण किया । हमास का नाश होने तक हम पीछे नहीं हटेंगे अथवा शांत नहीं बैठेंगे, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने ऐसा पुनरूच्चार किया । इजराइल ने हमास के विरुद्ध १९ जनवरी से आरंभ किया युद्धविराम समाप्त कर दिया है । इजराइल द्वारा १८ मार्च से पुन्हा आरंभ किए गए आक्रमण में गाजा पट्टी में ४०० से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है ।

४० सहस्र लोगाें ने मार्ग पर उतर कर नेतान्याहू का विरोध

१८ मार्च की रात्रि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के विरोध में ४० सहस्त्रों से अधिक लोग मार्ग पर उतरे । गुप्तचर संस्था के प्रमुख शिन बेट रोनेन बार को हटाने के निर्णय का लोग निषेध कर रहे हैं ।

इजराइल ने गाजा में हमास सरकार के प्रधानमंत्री की हत्या की

गाजा पट्टी में जिहादी आतंकवादी संगठन की ओर से हमास द्वारा सरकार चलाई जा रही थी । इस सरकार के प्रधानमंत्री आतंकवादी इस्साम दिब अब्दुल्ला अल्-दलिस की इजराइल ने हत्या की । अब्दुल्ला पर हमास संगठन तथा आतंकवादी कार्यवाहियों का दायित्व था । गत २४ घंटों में इजराइल ने हमास पऱ आक्रमण कर उसके ३ प्रमुख आतंकवादियों की हत्या की ।