चीन के मानचित्र में (नक्शे में) अरुणाचल प्रदेश शामिल !

नई देहली – चीन ने नया मानचित्र (नक्शा) प्रकाशित कर उसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चीन, दक्षिण तिब्बत, ताइवान और दक्षिण चीन समुद्र के अधिकांश भाग को शामिल किया है । ‘चीन की ‘स्टैंडर्ड मैप सर्विस’ इस वेबसाइट पर चीन के प्राकृतिक संसाधन विभाग की ओर से वर्ष २०२३ का अधिकृत मानचित्र प्रकाशित किया गया है’, ऐसी जानकारी चीन सरकार के मुख्य पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने ट्वीट कर दी है । ‘यह मानचित्र चीन और विश्व के अन्य देशों की सीमाएं दिखाए जाने की पद्धति पर आधारित है’, ऐसा भी इस ट्वीट में लिखा गया है ।

विशेषता यह कि इसी वर्ष अप्रैल माह में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के १२ गांवों का नामकरण किया था ,जिस पर विवाद हुआ था । तब अमेरिका ने भारत के पक्ष में मत प्रस्तुत किया था ।

संपादकीय भूमिका

  • विस्तारवादी महत्वाकांक्षा रखने वाले चीन द्वारा ऐसी कृति करना आश्चर्यकारक नहीं ! चीन ने उसके मानचित्र में कुछ भी दिखाया, तो भी जो प्रत्यक्ष स्थित है, वह विश्व को ज्ञात है !
  • अब भारत द्वारा चीन को प्रतिउत्तर देने के लिए चीन से तिब्बत को स्वतंत्र दिखाया जाना प्रारंभ करना चाहिए !