नई देहली – ‘विभाजन के समय आप पाकिस्तान क्यों नहीं गए ?’, ऐसा प्रश्न गांधीनगर के सर्वोदय बाल विद्यालय नामक सरकारी पाठशाला में हेमा गुलाटी नामक शिक्षिका द्वारा ४ मुस्लिम छात्रों से पूछने पर उसे बंदी बनाया गया है । चार में से एक छात्र के अभिभावक ने पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया, उसके उपरांत यह कार्रवाई की गई ।
संपादकीय भूमिकामूलतः ऐसा प्रश्न पूछने में आपत्तिजनक क्या है ? भारत का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था । तब ‘मुस्लिमों को पाकिस्तान एवं हिन्दुओं को भारत’, अधिकृत पद्धति से यह निश्चित किया गया था । तदनंतर गांधी एवं नेहरू के आवाहन के अनुसार मुसलमान लोग भारत में बस गए, यह इतिहास है । ऐसे बसे हुए मुस्लिमों को यदि कोई प्रश्न पूछता है, तो इसमें क्या चूक है ? |