इसी को कहते है, ‘सिंपल लिविंग एंड हाय थिंकिंग’, सादगीपूर्ण जीवन एवं उच्च विचारधारा, यही सच्ची भारतीयता ! – अभिनेत्री कंगना रणौत

‘इसरो’ की महिला शास्त्रज्ञों को माथे पर टीका लगाना, गले में मंगलसूत्र पहनना, अभिनेत्री कंगना रणौत ने की इसकी प्रशंसा !

मुंबई – अभिनेत्री कंगना रणौत ने ‘इसरो’ की महिला शास्त्रज्ञों की प्रशंसा की है ।  कंगना ने महिला शास्त्रज्ञों के छायाचित्र ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत की अग्रतम शास्त्रज्ञों की ओर देखें । प्रत्येक ने साडी परिधान की है । माथे पर टीका, कुंकुम लगाकर मंगलसूत्र भी पहना है । सादगीपूर्ण जीवन एवं उच्च विचारधारा का यही प्रतीक है । यही सच्ची भारतीयता है । आज की आधुनिक पीढी साडी परिधान करना,  कुंकुम लगाना, मंगलसूत्र पहनने जैसे कृत्यों को पिछडी मानसिकता कहती है । उनका मानना है कि पाश्चात्य वस्त्र पहननेवालों की विचारधारा आधुनिक है । वस्त्र एवं विचारों का कोई संबंध नहीं होता, इन महिला शास्त्रज्ञों ने यह सिद्ध कर किया है । इन महिलाओं ने ऐसा कार्य किया है, जिसके लिए असामान्य प्रतिभा एवं विचारधारा की आवश्यकता है ।’

संपादकीय भूमिका 

देश की युवतियां भारतीय महिला शास्त्रज्ञों से यह आदर्श लेंगी, इसकी संभावना अल्प ही है । उनको इन बातों का महत्त्व ही ज्ञात नहीं हैं ! इसलिए उन्हें धर्मशिक्षा देना आवश्यक है !