शिक्षिका के कहने से मुस्लिम छात्र को अन्य छात्रों द्वारा पिटवाने के प्रकरण में पाठशाला बंद की गई !

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां नेहा पब्लिक स्कूल में दिव्यांग शिक्षिका ने गृहपाठ (होमवर्क) न करने के कारण एक मुस्लिम छात्र को अन्य छात्रों से उसे पीटने को कहा । उसने छात्र पर अनुशासन लगाने का प्रयास किया था । इस घटना का वीडियो प्रसारित होने पर पूरे देश में आलोचना होने लगी । इसलिए अब प्राथमिक शिक्षणाधिकारी ने यह पाठशाला बंद कर दी है । शिक्षिका तृप्ति त्यागी की यह निजी पाठशाला है । इस संदर्भ में शिक्षणाधिकारी ने कहा कि इस पाठशाला द्वारा शिक्षा से संबंधित नियमों की आपूर्ति न करने से मान्यता रद्द करने की नोटिस भेजी गई थी । पाठशाला के सभी छात्रों को एक सप्ताह में सरकारी अथवा अन्य पाठशाला में समाहित किया जाएगा ।

संपादकीय भूमिका 

  • हिन्दुओं को अपेक्षा नहीं थी कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए ऐसी कार्रवाई होगी !
  • जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फलक पर ‘जय श्रीराम’ लिखने के कारण मुस्लिम शिक्षक ने हिन्दू छात्र की अमानुषिक पिटाई की । इसलिए छात्र को चिकित्सालय में भर्ती करना पडा । परंतु कश्मीर सरकार ने इस पाठशाला पर प्रतिबंध नहीं लगाया है । ऐसा विरोधाभास क्यों ?