मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां नेहा पब्लिक स्कूल में दिव्यांग शिक्षिका ने गृहपाठ (होमवर्क) न करने के कारण एक मुस्लिम छात्र को अन्य छात्रों से उसे पीटने को कहा । उसने छात्र पर अनुशासन लगाने का प्रयास किया था । इस घटना का वीडियो प्रसारित होने पर पूरे देश में आलोचना होने लगी । इसलिए अब प्राथमिक शिक्षणाधिकारी ने यह पाठशाला बंद कर दी है । शिक्षिका तृप्ति त्यागी की यह निजी पाठशाला है । इस संदर्भ में शिक्षणाधिकारी ने कहा कि इस पाठशाला द्वारा शिक्षा से संबंधित नियमों की आपूर्ति न करने से मान्यता रद्द करने की नोटिस भेजी गई थी । पाठशाला के सभी छात्रों को एक सप्ताह में सरकारी अथवा अन्य पाठशाला में समाहित किया जाएगा ।
Muzaffarnagar School Slap Case: बंद होगा नेहा पब्लिक स्कूल, बीएसए का आदेश जारी, पीड़ित छात्र की तबीयत बिगड़ी#Muzaffarnagar #MuzaffarnagarTeacher #NehaPublicSchool https://t.co/3pItUl44Uz
— Dainik Jagran (@JagranNews) August 27, 2023
संपादकीय भूमिका
|