इसरो के वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते समय प्रधानमंत्री मोदीजी भावुक हुए !
बेंगळूरु (कर्नाटक) – प्रधानमंत्री मोदीजी इसरो की सफलता पर बोलते समय भावुक हुए । इस समय उन्होंने सभी वैज्ञानिकों का अभिनंदन करते हुए कहा, ‘ऐसे प्रसंग अभूतपूर्व होते हैं । आप लोगों के साथ आज मुझे अनोखा आनंद मिल रहा है । आज प्रातः मैं इसरो के कार्यालय में वैज्ञानिकों से भेंट करने आया । इस कारण आप सभी को असुविधा हुई होगी; परंतु भारत वापस आते ही मुझे यथाशीघ्र आप लोगों का दर्शन करना था ।’ यह कहते हुए मोदीजी का गला भर आया । प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘आपके श्रम, धैर्य, निष्ठा एवं पराक्रम को मेरा ‘प्रणाम’ है ।
India is on the moon!
We have our national pride placed on the moon! pic.twitter.com/lQXBybPMNo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2023
प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए आगे कहा, ‘आपकी सफलता कोई साधारण नहीं हैं । यह तो अंतरिक्ष में भारत के वैज्ञानिक सामर्थ्य का एक शंखनाद (आरंभ) है । भारत चंद्रमा पर पहुंच गया है । जहां आज तक कोई नहीं पहुंच सका, वहां हम पहुंच गए हैं । हमने जो करके दिखाया, इससे पूर्व वह अन्य किसी ने नहीं किया है । २१ वें शतक में यही भारत विश्व की बडी समस्याओं का समाधान करेगा ।’