विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) – यहां सिंहाचलम क्षेत्र के श्रीवराह लक्ष्मी नरसिंहा स्वामी वारी मंदिर की दानपेटी में मंदिर के न्यासियों को एक धनादेश मिला । यह धनादेश १०० करोड रुपए का था । यह धनादेश कोटक महिंद्रा बैंक का था । मंदिर के व्यवस्थापन ने धनादेश पारित करने के लिए बैंक से संपर्क करने पर उन्हें गहरी चोट पहुंची; क्योंकि दानपेटी में धनादेश डालनेवाले व्यक्ति के बैंक खाते में केवल १७ रुपए थे । इस धनादेश का छायाचित्र सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ है । इस प्रकरण में मंदिर के व्यवस्थापन ने अभी तक पुलिस में परिवाद प्रविष्ट नहीं किया है ।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से हैरान करने वाली मामला सामने आया है #AndhraPradesh (@Journo_Abdul)https://t.co/IB2yN8mTzO
— AajTak (@aajtak) August 24, 2023
संपादकीय भूमिकायह हिन्दुओं के लिए लज्जास्पद है, कि इस देश में भगवान के साथ ऐसा छल हो रहा है ! |