पाकिस्तानी नागरिक की चंद्रयान की सफलता पर पाक पर ही उपहासात्मक टीका-टिप्पणी
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारत के ‘चंद्रयान-३’ चंद्र पर सफलतापूर्वक उतरने पर पाकिस्तान में भी सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रतिक्रियाएं व्यक्त हो रही हैं । इस संदर्भ में वहां के एक‘यू ट्यूब चैनल’का एक वीडियो सामाजिक माध्यम से प्रसारित हुआ है । इसमें एक पाकिस्तानी नागरिक ‘हम चंद्र पर ही रहते हैं’, ऐसी उपहासात्मक आलोचना पाक पर करते हुए दिखाई दे रहा है ।
Hilarious reaction from Pakistan.
#Chandrayaan3 pic.twitter.com/HstrvblVgc— Tejinder Pall Singh Bagga (@TajinderBagga) August 23, 2023
इस नागरिक ने कहा, ‘भारत पैसे खर्च कर चंद्र पर जा रहा है; परंतु हम तो पहले से ही चंद्र पर रह रहे हैं; कारण जैसे चंद्र पर पानी नहीं, वैसे यहां भी (पाकिस्तान में) पानी नहीं । चंद्र पर गैस नहीं, वैसे पाकिस्तान में भी गैस नहीं । चंद्र पर बिजली नहीं, वैसे यहां भी बिजली नहीं । इसलिए हम पहले से ही चंद्र पर रह रहे हैं ।’ (आज पाक के नागरिक अपनी पहचान ‘पाकिस्तानी’ के रूप में दे रहे हैं; परंतु आगामी कुछ वर्षों में ‘पाकिस्तान’ नामक देश शेष नहीं रहेगा, यह उन्हें ध्यान में रखना चाहिए ! – संपादक)
संपादकीय भूमिकाअपने देश की इसप्रकार से खिल्ली उडाने की स्थिति आनेतक कुछ भी न करनेवाले पाकिस्तानी ही इस दयनीय स्थिति के लिए उत्तरदायी हैं ! |