अब इमामों को मिलेंगे ३ सहस्र रुपए, तो पुजारियों को डेढ सहस्र रुपए !
(इमाम अर्थात मस्जिद में प्रार्थना करवानेवाला)
(मुअज्जिन अर्थात मस्जिद में नमाज के लिए अजान देकर लोगों को बुलानेवाला)
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंजीकृत इमाम, मुअज्जिन एवं पुजारियों को दिए जानेवाले मासिक वेतन में ५०० रुपए की वृद्धि की है । अब इमामों को मिलेंगे ३ सहस्र रुपए, तो पुजारियों को डेढ सहस्र रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा । साथ ही मुअज्जिनों को अब २ सहस्र ५०० रुपए मिलेंगे । बंगाल में ३० सहस्र इमाम एवं २० सहस्र मुअज्जिन हैं । वक्फ बोर्ड के माध्यम से सरकार उनको वेतन देती है ।
2024 से पहले वोट बैंक साधने में जुटीं ममता? बढ़ाया इमामों और पंडितों का भत्ता#WestBengal #MamataBanerjee https://t.co/YsB06HYqWo
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 22, 2023
संपादकीय भूमिका
|