प्राचार्य ने आरोप अस्वीकार कर दिया !
एटा (उत्तर प्रदेश) – आरोप लगाया गया है कि यहां के रामपुर स्थित आर.बी.एल. इंटर कालेज में प्राचार्य एवं एक शिक्षक ने छात्रों को पूजा करना, माथे पर तिलक लगाना एवं कलाई पर लाल धागा बांधना आदि का विरोध किया है । छात्र, अभिभावक एवं हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय जाकर इस विषय में उत्तर मांगा है । इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस विद्यालय में पहुंची । इस समय प्राचार्य महाविद्यालय में उपस्थित नहीं थे । अभिभावकों ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि विद्यालय में जाति के आधार पर विरोध किया जा रहा है । पुलिस ने कहा कि इस प्रकरण में हमारे पास परिवाद प्रविष्ट हुआ है एवं हम जांच कर रहे हैं । यदि कोई दोषी पाया गया, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी ।
इस प्रकरण में प्राचार्य मनोज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय को अपकीर्त (बदनाम) करने का सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया है । मैं छूट्टी पर था । मेरी अनुपस्थिति में यहां प्रदर्शन किए गए । स्वयं मैं कलाई पर लाल धागा बांधता हूं एवं माथे पर तिलक लगाता हूं, साथ ही छात्रों को भी धार्मिक कृत्य करने को कहता हूं । इसलिए इस प्रकार आरोप लगाना निराधार है ।