मणिपुर हिंसा के १७ प्रकरणों की जांच सीबीआई करेगी

सीबीआई के ५३ अधिकारियों के जांच दल में २९ महिला अधिकारी !

इंफाल (मणिपुर) – मणिपुर में पिछले साढे तीन माह से चल रही हिंसा की जांच करने के लिए केंद्रीय जांच विभाग ने (सीबीआई ने) ५३ अधिकारियों को नियुक्त किया है , जिसमें २९ महिलाओं का भी समावेश है । इतनी बडी संख्या में महिला अधिकारियों को जांच में सहभागी करने का यह पहला ही समय है । इन सभी को देश में सीबीआई के विविध कार्यालयों से एकत्रित किया गया है ।

विशेषता यह है कि, इस जांच में मणिपुर के किसी भी अधिकारी को सहभागी नहीं किया गया है । सीबीआई पर पक्षपात का आरोप न लगे; इसलिए यह सावधानी बरती गई है । मणिपुर हिंसा में १७ प्रकरणों की जांच सीबीआई की ओर से की जाने वाली है । इनमें से ८ प्रकरणों में अपराध प्रविष्ट किए गए हैं । मणिपुर हिंसा में अभी तक १६० से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है ।