वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – आने वाला समय भारत और सनातन धर्म का है । वेद ज्ञान के भंडार हैं । वेदों में सभी कुछ है । नियमित होने वाले आक्रमणों के कारण सभी ओर विशेषत: उत्तर भारत में वैदिक ज्ञान की बडी हानि हुई । अग्निहोत्र के अनुयायियों ने युगों – युगों से इस ज्ञान की रक्षा की है । इस परंपरा का विस्तार करने की आवश्यकता है, ऐसा विधान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प. पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत ने यहां एक कार्यक्रम में किया ।
काशी दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, कहा- ‘धर्म गुरु भारत, दुनिया को देगा ज्ञान’#RSS #Indian #sanghparivar #Bharat24Digital https://t.co/B6Lix7enXJ
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 7, 2023
यह सनातन धर्म के उत्थान का समय है !
सरसंघचालक ने आगे कहा, “यह समय सनातन धर्म के उत्थान का है । भारत संपूर्ण विश्व को धर्म का ज्ञान देगा । धर्म का मूल रूप सत्य है । आज संपूर्ण विश्व वेदों के विषय में विचार कर रहा है । हमें वेदों के विषय में जानकारी है; परंतु पूर्ण जानकारी नहीं ।”
सरसंघचालक ने कांची कमाकोटी पीठ के शंकराचार्य से की भेंट !इस अवसर पर सरसंघचालक ने यहां गंगा किनारे स्थित सिंह किला में चतुरमास का व्रत करने वाले कामकोटी पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया । |